National Best Friends Day 2023 : "हमारे सुख-दुःख में जो साथ खड़े वहीं हमारा सच्चा दोस्त कहलाता है" बेस्ट फ्रेंड डे पर जानते है इस रिश्ते का खास महत्व
On This National Best Friends Day 2023 Know About History, Significance And Wishes
National Best Friends Day 2023 : आजकल के दौर में सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है। दुनिया इतनी बदल चुकी है कि सबको अपने काम से काम और रिश्तों की कदर कम हो गयी है, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो आज भी अपनी दोस्ती के रिश्तों को कायम लेकर चलते रहे है। अच्छी उदारहण के लिए अब भगवान कृष्ण और सुदामा तो याद ही होंगे आपको, अर्जुन और कर्ण भी। अगर आपको मिसालें बताने को आ जाए तो दोस्ती की ऐसी ही बहुत सी मिसालें सामने आएंगी। जो जीवन में एक दोस्त की अहमियत को बताती हैं। दोस्ती (Dosti) ही एक ऐसा रिश्ता है, जो इंसान जन्म के साथ लेकर नहीं आता। इसे हम खुद अपने लिए चुनते हैं और हर किसी की जिंदगी में ये बहुत खास होता है। और सच्चा दोस्त जीवन के हर पड़ाव में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है। आप सच्चे दोस्त के साथ अपने सपने और वो सीक्रेट शेयर कर सकते हैं जिसके बारे में आपके करीबी लोग भी नहीं जानते। दोस्ती के इस जश्न को मनाने के लिए ही हर साल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। तो चलिए आइए जानते है इसके इतिहास के बारे में।
World Oceans Day 2023 : समंदर से भी हमे मिलती है 70 फीसदी ऑक्सीजन, वर्ल्ड ओशन डे पर जानिए कितना अहम है समुंदर का खारा पानी
कब मनाया जाता है ये दिन
आपको बतादें कि नैशनल बेस्ट फ्रेंड डे 8 June 2023 को मनाया जाएगा और इस दिन लोग अपने बेस्ट फ्रेंड्स को मिलकर उन्हें Wishes देते है। कुछ यंगस्टर तो अपने दोस्तों के लिए पार्टी ऑर्गनाइज़ करते है और खूब जश्न मनाते है।
राष्ट्रीय बेस्ट फ्रेंड डे का इतिहास
इस दिन का श्रेय हमारे अपने देश को जाता है। 1935 में, अमेरिकी कांग्रेस ने करीबी परिचितों को सम्मानित करने के लिए एक वार्षिक दिवस समर्पित करने के लिए मतदान किया। उन्होंने 8 जून को चुना, एक ऐसा दिन जो आमतौर पर देश के सभी क्षेत्रों में गर्म होता है और इसलिए बाहरी गतिविधियों के लिए आदर्श है। तब से, कई और देशों ने इस प्रथा को अपनाया है। कुछ अपने चुने हुए परिवार को त्यौहार भी मनाते हैं। फ्रेंडशिप डे, महिला फ्रेंडशिप डे, और यहां तक कि ओल्ड फ्रेंड्स, न्यू फ्रेंड्स वीक कहे जाने वाले पूरे सप्ताह सभी इस उत्सव से प्रेरित हुए हैं। आपको बतादें कि लगभग सभी उत्सव गर्मियों में होते हैं। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले कुछ वर्षों में छुट्टियों की प्रमुखता कम हो गई है, हाल ही में सोशल मीडिया के आगमन के बाद से इसमें भागीदारी में वृद्धि देखी गई है। अब हर साल 8 जून को हर कोई अपने सबसे करीबी दोस्तों के साथ अपनी मनोरंजक तस्वीरें पोस्ट करने के लिए दौड़ पड़ता है। पहचानने योग्य हैशटैग #nationalbestfriendsday Users को यह देखने में असानी देता है कि कितने Instagram, Facebook और Twitter उपयोगकर्ता भी आनंद ले रहे हैं।
क्या है बेस्ट फ्रेंड डे का महत्व (Significance of National Best Friends Day)
नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे दोस्ती के बंधन को मनाता है, जो लोगों को जोड़ता है। 8 जून विशेष रूप से एक व्यक्ति और उनके करीबी दोस्त या दोस्तों के समूह के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। कुछ व्यक्तियों के लिए, उनके सबसे करीबी दोस्त उनके साथी या जीवनसाथी, उनके भाई-बहन, उनके माता-पिता या उनके पालतू जानवर भी हो सकते हैं। चाहे वह कोई भी हो, 8 जून एक साथ अनुभव किए गए पलों को संजोने और बंधन के लिए आभारी होने के लिए है।
दोस्ती ज़िंदगी के लिए क्यों ख़ास है ?
इमोशनल स्पोर्ट- एक अच्छा दोस्त आपकी लाइफ के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ होता है। इस तरह का सपोर्ट हर किसी को अपनी लाइफ में चाहिए ही होता है।
कनेक्टिड- एक सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जिससे आप बस ऐसे तरीकों से जुड़ते हैं जिसे दूसरे समझ नहीं सकते। वक्त कैसा भी हो सुख-दुख में आपको पता होता है कि आपका दोस्त आपके लिए वहां हैं।
आत्म-सम्मान बूस्ट- आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का होना जो सोचता है कि आप जरूरी हैं, जो आपकी राय चाहता है और आपकी कंपनी को इम्पोर्टेंस देता है। इन सभी चीजों की वजह से आपको आत्म-सम्मान बूस्ट होता है।
ईमानदार राय- सबसे अच्छे दोस्त वे हैं जो आपको बताएंगे कि वाकई लाइफ में आपके लिए क्या जरूरी है। वे इधर-उधर की बातें नहीं करते या झूठा प्रोत्साहन नहीं देते।
भरोसेमंद- किसी दूसरे व्यक्ति पर पूरी तरह भरोसा करने का आत्मविश्वास होना अच्छी बात है। वहीं सबसे अच्छा दोस्त हमेशा आपका साथ देगा और आपके लिए हमेशा ईमानदार भी रहेगा।
बेस्ट फ्रेंड डे पर दोस्तों को कैसे दे शुभकामनाएं
दोस्ती का जीवन में खास पहलु माना गया है। अगर मैं अपने दोस्तों की बात करूं तो मेरे लिए मेरे दोस्त भी बहुत खास है और हम एक दूसरे के लिए हर मुश्किल में साथ खड़े होते है। हम अपनी जरूरतों को समझते हुए विचार-विमर्श सांझे करते है। खास दोस्त वहीं कहलाते है। आज मैं भी अपने दोस्तों को कुछ ऐसे ही शुभकामनाएं देना चाहती हूं। यहां नीचे दिए गए कुछ खास कोट्स को मैं अपने दोस्तों को डेडिकेट कर रही हूं आप भी जरूर पढ़े।
1. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है।
दोस्ती वही सच्ची होती है
जो जरूरत के वक्त काम आती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2. दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है
दोस्त दिल के सबसे करीब होता है।
सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3. मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
गम को बांट लेते हैं दोस्त।
खून से नहीं जुड़ा होता है ये रिश्ता
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4. दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे