भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय बैठक के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी बड़े नेता रहे शामिल
National Meeting of BJP
चंडीगढ़ 23 दिसंबर 2023: National Meeting of BJP: भाजपा केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की बैठक में आज दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
चंडीगढ़ भाजपा की तरफ से उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चंडीगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा , चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन तथा चंडीगढ़ व पंजाब के संगठन महामंत्री मंथरी श्रीनिवासुलू ने बैठक ने हिस्सा लिया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई दी वी इसे आगामी लोकसभा चुनावो के लिए लोगो का रुझान भाजपा के पक्ष में होना बताया उन्होंने 400 पार के नारे को लक्ष्य बना कर काम करने को कहा।
बैठक में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर चर्चा हुई तथा सभी को अभी से कमर कस लेने के लिए कहा। लोकसभा के चुनावो की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के विषय पर भी चर्चा की गई वा इस ऐतिहासिक पल से अधिक से अधिक लोगो को जोड़े जाने की योजना बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
इनके अलावा अन्य संगठनात्मक विषयो पर चर्चा की गई व सभी को दिशा निर्देश दिए । बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रभारी व सह प्रभारीयो ने हिस्सा लिया।
बैठक में चंडीगढ़ से सबंधित रहे नेताओं में पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, हिमाचल के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय मंत्री एवम पंजाब के सह प्रभारी नरेंद्र सिंह रैना, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद श्रीधर तावड़े, मुरलीधर राव भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह पढ़ें:
इंडिया ट्रैवल मार्ट का चंडीगढ़ में 23-24-25 दिसम्बर को हो रहा है आयोजन
Chandigarh: आरएलए ने फैंसी नंबरों की नीलामी, पढ़ें कितनी लगी बोली