चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन अंबाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन अंबाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने श्री माता मनसा देवी मंदिर मे
-मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में डाली आहुति
-उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी रहे उपस्थित
पंचकूला, 3 अप्रैल- चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन आज अंबाला मंडलायुक्त श्रीमती रेणु एस फुलिया ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्रीमती रेणु एस फुलिया प्रातः 10 बजे माता मनसा देवी मंदिर पंहुची जहां सर्वप्रथम उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल ने श्रीमती फुलिया को बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के एसडीओ श्री राकेश पहुजा, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री अमित जिंदल और श्री कमल स्वरूप अवस्थी भी उपस्थित थे।