भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में जलाए दीप, मनाएं खुशियांः अवि भसीन
Ramlala Pran Pratishtha
चंडीगढ़ 20 जनवरी 2024ः Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इलेक्ट्रिक मार्किट औधोगिक क्षेत्र फेज 2 व इसके अन्य भागों को भगवा चुनरी व झंडे के साथ सजाया गया है और 22 जनवरी को पूरा दिन कामगारों व अन्यों के लिए भण्डारा भी आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के कोषाध्यक्ष अवि भसीन ने कही।
अवि भसीन ने बताया कि यह पल खुशी का है जिसे पूरे शहरवासियों को एक बड़े त्योहार की भांति मनाना चाहिए। भगवान सभी प्राणी मात्र के लिए हैं और भगवान से बढ़कर कुछ भी नही है। उन्होंने बताया कि इस दिन के लिए औधोगिक क्षेत्र फेज 2 के उद्यमियांे व शहर के विभिन्न सामाजिक एसोसिएशन्स व संगठनों ने निर्णय लिया कि भगवान को समर्पित यह दिन खुशी से भरा व राममयी हो, इसलिए इस अवसर पर भगवान श्री राम का भजन, गायन व सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के प्लाट नंबर 15 से कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जोकि औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई सेक्टर 29 पहुंचेगी, यहां कलश यात्रा का सभी उद्यमियों, विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। इतना ही नही अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण को देखने के लिए इलेक्ट्रिक मार्किट औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में एलईडी भी लगाई गई है। अवि भसीन ने शहरवासियों से इस दौरान अपील की है सभी जन 22 जनवरी को अपने अपने घरों के प्रांगण में 5 दीप जलाकर खुशियां मनाएं।
यह पढ़ें:
कांग्रेसी पार्षदों ने दरबार साहिब, दुर्गायना मंदिर में टेका माथा
इनेलो ने किसान प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की दूसरी सूची की जारी
Chandigarh: भाजपा ने मेयर का चुनाव न कराकर लोकतंत्र की हत्या की: डॉ. एसएस आहलूवालिया