चंडीगढ़-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट पर करीब तीन किलोमीटर लंबी औट टनल में पिछले 15 दिनों से छाया हुआ है घुप अंधेरा; टनल के भीतर पहाड़ी में पानी का रिसाव लगातार है जारी
- By Arun --
- Tuesday, 25 Jul, 2023
On the Chandigarh-Manali Fourlane Project, about three kilometer long out tunnel has been shrouded i
औट:चंडीगढ़-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट पर करीब तीन किलोमीटर लंबी औट टनल में पिछले 15 दिनों से घुप अंधेरा छाया हुआ है। टनल के भीतर पहाड़ी में पानी का रिसाव लगातार जारी है, जबकि सुरंग के अंदर दीवारों पर जमी कार्बन की परतें और परेशान कर रही हैं। टनल का सफर दो सप्ताह से वाहन चालकों तथा आम लोगों को परेशान कर रहा है।
तीन किलोमीटर की इस अंधेरी गुफा में सफर से यात्रियों की सांसे थम रही हैं, परंतु कुल्लू-मनाली की तरफ जाने का एकमात्र यही माध्यम है। हर यात्री इसी गुफानुमा ट्रैफिक टनल से गुजरने को विवश है। बरसात के मौसम में ट्रैफिक टनल हर वर्ष खतरा उत्पन्न करती है।
बिजली बोर्ड द्वारा बनाई गई इस सुरंग में पानी का रिसाव इतना है कि तीन किलोमीटर के दायरे के भूगर्भ में पानी ही पानी टपक रहा है, जिससे सुरंग के भीतर हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।