एक तरफ़ शेख हसीना पर लगाएं संगीन आरोप दूसरी तरफ़ भारत से रिश्ते मज़बूत करना चाहती है बांग्लादेश की सरकार

एक तरफ़ शेख हसीना पर लगाएं संगीन आरोप दूसरी तरफ़ भारत से रिश्ते मज़बूत करना चाहती है बांग्लादेश की सरकार

 शेख हसीना ने कथित रूप से लोगों को गायब करवाया है।

 

Shaikh Hasina; बांग्लादेश में सरकार का टूट कर बिखरना और पूरे देश में आक्रोश फैलना अब केवल बांग्लादेश का मैटर नहीं रह गया। बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार लगातार शेख हसीना और भारत को लेकर कमेंट कर रही है। हाल ही में बांग्लादेश के अंतरिम सरकार द्वारा गठित जांच आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा की शेख हसीना ने कथित रूप से लोगों को गायब करवाया है। इसमें सरकार की रिपोर्ट में कहा गया की शेख हसीना भारत में बैठे-बैठे बांग्लादेश से लोगों को गायब करवा रही हैं।

 

शेख हसीना पर लगा आरोप

 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बयान देते हुए कहा कि जब लोगों के लापता होने की घटनाओं की जांच के लिए आयोग गठित किया गया, तब ऐसा अनुमान लगाया गया, कि ऐसे मामलों की संख्या लगभग 3500 से अधिक है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के मुख्य सलाहकार के कार्यालय की प्रेस शाखा ने शनिवार रात बयान में कहा कि आयोग को इस बात के सबूत मिले हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शेख हसीना के निर्देशों पर लोगों को गायब किया गया है। इसमें कहा गया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री के रक्षा सलाहकार तारीख अहमद सिद्दीकी राष्ट्रीय दूरसंचार निगरानी केंद्र के पूर्व महानिदेशक और बर्खास्त मेजर जनरल जियाउल हसन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोनिरुल इस्लाम और मोहम्मद हारुन और राशिद जैसे लोग भी इन घटनाओं में शामिल है।

 

भारत से अच्छे संबंधन बनाना चाहती है सरकार

हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा की बांग्लादेश सभी देशों के साथ सम्मान और समानता के आधार पर अच्छे संबंध चाहता है। सरकार इस लक्ष्य की ओर काम कर रही है। हुसैन ने अंतरिम सरकार की निष्पक्ष शासन व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता को जोर दिया जिसमें छात्रों समेत जनता की चिंताओं को दूर करने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य के सुधारो को लागू करना शामिल है। आपको बता दे कि जब से बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है तब से भारत बांग्लादेश के खिलाफ कई बार आवाज उठ चुका है, जिसकी वजह से बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार भारत को कुछ खास पसंद नहीं कर रही थी लेकिन आप तोहिद हुसैन के अनुसार बांग्लादेश चाहता है कि वह भारत से भी अपने संबंध अच्छे रखें।