निर्जला एकादशी पर्व पर समाज सेवा संगठन ने हर साल की तरह लगाई मीठे पानी की छबील
निर्जला एकादशी पर्व पर समाज सेवा संगठन ने हर साल की तरह लगाई मीठे पानी की छबील
पानीपत (संजीत चौधरी) : शनिवार को समाज सेवा संगठन की ओर से हर वर्ष की तरह निर्जला एकादशी पर्व पर जी टी रोड़ पर मीठे पानी की छबील लगाई। इस दौरान संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया कि संगठन की ओर से जी टी रोड पर मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाया। निर्जला एकादशी भगवान विष्णु को प्रिय है। आज के दिन फल व पानी के दान का बड़ा ही महत्व है और मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को मीठा पानी पिलाने का बहुत बड़ा दान होता है। इस दिन उपवास रखने पर 24 एकादशी के बराबर फल मिलता है। जैन ने कहा कि हम सब अपने परिवार के लिए कमाते है, कुछ दूसरों लिए भी कमाना चाहिए। लेकिन जो दान धर्म करते हैं वो अपने लिए कमाते है, वही साथ जाना है। जैन ने कहा कि परमपिता परमात्मा ने हमको जो दिया है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम वाटर कूलर लगाये, जरूरत मंद लड़कियों की शादी कराये, जरूरत मन्दो को वस्त्र दान करे, जरूरत मन्दो की सेवा करे, नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस मोके पर विनोद गोयल, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, अमित जैन, मोहित जैन, अंकित माटा, विनोद ग्रोवर, ललित, राकेश, राजेश वर्मा, अशोक मखीजा, मनीष, मणित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।