गाजीपुर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी - 'दंगों में खुली जीप पर घूमने वाले योगी सरकार में घुटनों पर'
गाजीपुर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी - 'दंगों में खुली जीप पर घूमने वाले योगी सरकार में घुटनों पर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में परिवारवाद और मफियावाद को लेकर पर एक बार फिर से विपक्षी दलों पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा, एक-एक वोट हमें आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के रिकॉर्ड तक ले जाएगा. यह हमें विकास और विकास के लिए काम करने की नई ऊर्जा देगा. हर वोट उन ‘परिवारवादी’ पार्टियों को करारा जवाब देगा. पीएम मोदी ने मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना कहा, दंगों के दौरान खुली जीप में घूम रहे लोग आज घुटनों के बल खड़े हैं. पहले की सरकारों के दौरान जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है.
गाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, परिवारवादियों के राज में क्या कुछ नहीं हुआ! इन घोर परिवारवादियों ने हमारे दलित भाई बहनों की बस्तियां जलाई थी. गाजीपुर के लोग वो दौर भी नहीं भूले जब हमारे एक होनहार साथी कृष्णानंद राय जी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. पीएम मोदी ने कहा, दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं. पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जब हम गांवों में शौचालय बनाने की बात करते थे तो ये राजनीतिक दल हमारा मजाक उड़ाते थे. उन्होंने हमारी माताओं और बहनों के असहनीय दर्द को कभी नहीं समझा. इस दर्द को दूर करने का काम पिछले 5 सालों में हमारी सरकार ने किया है.
पीएम मोदी ने कहा, परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी. परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे. ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है. आपको वोट देकर सजा देनी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा. आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा. ये घोर परिवारवादी, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा. इससे पहले पीएम मोदी ने यूपी के रॉबर्ट्सगंज में एक रैली में कहा, भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हैं, जिसके लिए हम ऑपरेशनगंगा चला रहे हैं.