जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर विज का तंज, “यह तो पहले से ही टूटे हुए थे, सदन में भी साथ खड़े नहीं होते थे”
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर विज का तंज, “यह तो पहले से ही टूटे हुए थे, सदन में भी साथ खड़े नहीं होते थे”

Haryana Election 2024

Haryana Election 2024

अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तो पहले ही टूटे हुए थे और यह कभी भी साथ नहीं थे।

उन्होंने कहा कि यह विधानसभा के सदन में भी साथ खड़े नहीं होते थे। यह तकनीकी तौर पर घोषणा नहीं कर सकते थे, अब क्योंकि चुनाव घोषित हो चुके हैं और ज्यादा महत्व नहीं रहा इसलिए यह पार्टी छोड़ना की घोषणा कर रहे हैं। विज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सुरजेवाला पर बोला हमला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के चुनाव में भाजपा की विदाई के बयान पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि सुरजेवाला किस पार्टी की ओर से यह कह रहे हैं और कौन सी पार्टी। एक तरफ तो वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बोल रहे हैं, एक तरफ कांग्रेस नाम की पार्टी प्रदेश में है नहीं। जिस पार्टी के बीते कई वर्षों से चुनाव ही नहीं हुए तो उस पार्टी को पार्टी कैसे कहा जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी नहीं गैंग है- अनिल विज

कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि यह तो कुनबे की गैंग है जो हरियाणा को लूटने व ठगने के लिए चुनाव के समय इकट्ठे हो जाते हैं। जिस पार्टी के अंदर 16 साल से चुनाव न हुए हो बल्कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए इस पार्टी की मान्यता रद करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है वह कैसे देश के प्रजातंत्र की रक्षा कर सकती है।

विनेश की लड़ाई हरियाणा को मिलकर लड़नी चाहिए

रणदीप सुरजेवाला के बयान कि विनेश फौगाट के साथ जो अन्याय हुआ उसके खिलाफ वह लड़ते रहेंगे के बयान पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है, विनेश हरियाणा की बेटी है और सारे हरियाणा को मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए।