30 दिसंबर को पीएम मोदी आ रहे अयोध्या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
PM Modi Ayodhya Visit
PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे को लेकर बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही सीएम योगी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के बगल मैदान में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत समेत दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
इस बाबत कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह यहां उद्घाटन के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण होंगी.
प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे से जुड़ी मुख्य बातें
- अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था हो.
- ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर हो.
- अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाया जाए.
- पूरी अयोध्या राममय हो.
- स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं.
- जगह जगह तोरण द्वार लगवाएं.
- स्थान-स्थान पर भजन बजता रहे.
- राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाली सड़क ठीक होनी चाहिए.
- स्वागत के लिए आम अयोध्यावासी का सहयोग लें.
- पीएम पर पुष्प वर्षा की जाए.
- हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की सजावट आकर्षक हो.
- लखनऊ-गोरखपुर हाइवे को सजाया जाए.
- सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे.
- जनसभा स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था हो.
- प्रधानमंत्री की जनसभा में 2 लाख लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त तैयारी.
- अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप बने. उसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं एवं भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में हों.
- 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे, जिनके पास निमंत्रण पत्र हैं या तो सरकारी ड्यूटी में तैनात हों.
- 22 जनवरी के दिन स्थानीय होटल और धर्मशालाओं की बुकिंग कैंसिल हो.
- 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है, उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए.
यह पढ़ें:
अध्यक्ष रेलवे बोर्ड/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नई दिल्ली श्रीमती जया वर्मा सिन्हा का अयोध्या आगमन