Himachal : अमृत कलश दिवस पर खड्ड कॉलेज में स्टूडेंट्स ने डाला भांगड़ा
On Amrit Kalash Day, students performed Bhangra in Khad College
On Amrit Kalash Day, students performed Bhangra in Khad College : हरोली। राजकीय महाविद्यालय खड के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘मेरी माटीदिवस मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरती के निर्देशन में ‘अमृत कलश’ स्थापित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, एकल गीत, गिद्दा व भांगड़ा आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि इस अभियान के दौरान देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। देश के हर कोने से 7500 कलशो में मिट्टी व पौधे लेकर देश की राजधानी में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी यह वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का सुंदर प्रतीक बनेगी तत्पश्चात उन्होंने अमृत कलश में मिट्टी और चावल के संग्रहण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने देश अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, सम्मान व अपनेपन के भाव से प्रेरित है। आजादी के नायकों की वीर गाथा और अपने मातृभूमि की मिट्टी अनमोल है द्य महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर से लाई चुटकी भर चावल व मिट्टी ‘अमृत कलश’ में डाली। इस अवसर पर प्रोफेसर रविराज ,प्रोफेसर राकेश, प्रोफेसर लखबीर, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर मनीराम व अन्य स्टाफ शिष्य भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े...
Himachal : मुख्यमंत्री ने शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल-2023 का टीजर जारी किया
ये भी पढ़े...
विश्व कप के मैच से पहले हिमाचल के धर्मशाला में खालिस्तान समर्थक नारे