अजा एकादशी पर भगवान विष्णु के भोग में शामिल करें प्रिय चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Monday, 26 Aug, 2024
Aaja Ekadashi
एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर अजा एकादशी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस एकादशी व्रत को करने से साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। अजा एकादशी की पूजा के दौरान प्रभु को प्रिय चीजों का भोग लगाना बिल्कुल भी न भूलें। ऐसा न करने से साधक पुण्य की प्राप्ति से वंचित रहता है।
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को देर रात 1 बजकर 19 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन शुक्रवार 30 अगस्त को देर रात 01 बजकर 37 मिनट पर होगा। ऐसे में अजा एकादशी 29 अगस्त को किया जाएगा।
इन चीजों का लगाएं भोग
माना जाता है कि भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है। ऐसे में प्रभु की पूजा में पीली चीजों को जरूर शामिल करें। अजा एकादशी की पूजा में श्रीहरि को केले और पीली मिठाई का भोग लगाएं। मान्यता के अनुसार, इन चीजों का भोग लगाने से साधक को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही तुलसी दल को जरूर शामिल करें।
अजा एकादशी के दिन श्रीहरि को पंचामृत का भी जरूर भोग लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि पंचामृत अर्पित करने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और साधक को जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इसके अलावा श्रीहरि को केसर की मिठाई, मखाने की खीर, पंजीरी और ऋतु फल आदि का भोग लगाएं।
भोग मंत्र
अजा एकादशी पर श्रीहरि को भोग अर्पित करते समय निम्न मंत्र का जप करना बेहद शुभ माना जाता है। मंत्र के जप के बिना प्रभु भोग स्वीकार नहीं करते हैं।
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।
यह भी पढ़ें-
किस दिन धारण करनी चाहिए तुलसी माला, देखें क्या है खास
कजरी तीज पर विशेष चीजों का जरूर करें दान, देखें क्या है खास
भानु सप्तमी पर शुभ योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग, देखें क्या है खास