चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक
Aware about Road Safety and Traffic Rules
दोपहिया वाहन चालकों को समझाया हेलमेट का महत्व
महिला वाहन चालकों को फ्री में बांटे हेलमेट
अर्थ प्रकाश/सुशील सहगल
चंडीगढ़। Aware about Road Safety and Traffic Rules: पुलिस महानिदेशक सुरेंदर सिंह यादव एवम एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार और डीएसपी ट्रैफिक- एडमिनिस्ट्रेशन, नियति मित्तल-के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
सोमवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ने समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 20 मठ मंदिर के नजदीक लोगों को सदा सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया । इस मौके दोपहिया महिला वाहन चालकों को हेलमेट भी बांटे गए और महिला चालक और पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनने के लिए अपील की गई।
वाहन चालकों को निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने के साथ अन्य ट्रैफिक नियमों जैसे कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन, लेन ड्राइविंग, उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट का उपयोग करने इत्यादि के बारे में विशेष रूप से बताया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संबंधित संगठनों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वहन करने को कहा गया।
इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यातायात को प्रभाशाली रूप प्रदान किया जा सके।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर यातायात नियमों की शिक्षा का प्रसार करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
यह भी पढ़ें:
श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी का गठन आनंद प्रसाद शर्मा बने प्रेसिडेंट
विश्व बंधुत्व का पैगाम देने हेतु 287 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान