स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के एक दुसरे को वरमाला पहनाते ही हुआ कुछ ऐसा की निकल गई दुल्हन की चीख, देखिये वीडियो
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के एक दुसरे को वरमाला पहनाते ही हुआ कुछ ऐसा की निकल गई दुल्हन की चीख

On stage, as soon as the bridegroom wore a garland to each other

On stage, as soon as the bridegroom wore a garland to each other

नई दिल्ली: शादी में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. वैसे तो शादी में खूब मस्ती होती है लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं पाते और ऐसी घटनाएं हमेशा याद रहती हैं। शादी के कई ऐसे वीडियो आपने अब तक सोशल मीडिया पर देखे होंगे जिन्हें देखकर या तो आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए या फिर आप हैरान रह गए होंगे. ऐसा ही एक वीडियो हम एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं। यह वीडियो शादी समारोह के दौरान का है। पहले तो दूल्हा-दुल्हन बड़े प्यार और खुशी से एक-दूसरे को माला पहनाते हैं, लेकिन उसके बाद जो होता है वह हैरान करने वाला होता है।

यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। यूट्यूब पर इस वीडियो में आपको छोटी-छोटी शादियों के कई फनी क्लिप्स मिल जाएंगे। लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वह 1.15 बजे से शुरू होता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमल मंच पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और उन्हें एक-दूसरे को माला पहनाने के लिए कहा जाता है. दोनों एक दूसरे को माला पहनाते हैं और चुपचाप खड़े रहते हैं। लेकिन फिर वरमाला समारोह के पूरा होने की खुशी में पटाखे छोड़े जाते हैं। दुल्हन के काफी करीब से पटाखे छोड़े जाते हैं, जिससे दुल्हन डर जाती है। वीडियो में आप दुल्हन को दूल्हे को माला पहनाते हुए लड़खड़ाते और स्टेज पर गिरते हुए भी देख सकते हैं.

यह पढ़ें: दिल्ली की महिला ASI ने राजस्थान से ठग को पकड़ने के लिए बनाई दुल्हन की फर्जी ID और फिर...

सोशल मीडिया पर अलग-अलग चैनलों पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के कई रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। दीदी डर गई। तो दूसरे ने लिखा, 'तो डरना क्या। क्या छोटी बच्ची है.'' ऐसे में लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको यह वीडियो कैसा लगा और कमेंट करके हमें बताएं.