फिर मुश्किलों में ओम प्रकाश चौटाला: अब इस मामले में दिल्ली की अदालत ने दोषी करार दिया, जानिए सजा पर फैसला कब?
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

फिर मुश्किलों में ओम प्रकाश चौटाला: अब इस मामले में दिल्ली की अदालत ने दोषी करार दिया, जानिए सजा पर फैसला कब?

Om Prakash Chautala convicted by Delhi court in disproportionate assets case

Om Prakash Chautala convicted by Delhi court in disproportionate assets case

Om Prakash Chautala News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला फिर मुश्किल में आ गए हैं| दरअसल, ओम प्रकाश चौटाला अब आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी पाए गए हैं| दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को इस पूरे मामले में सुनवाई की और ओम प्रकाश चौटाला को दोषी करार दे दिया| बतादें कि, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में इससे पहले की सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया था|

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जब इस पूरे मामले में आज सुनवाई की तो इस दौरान कोर्ट में ओम प्रकाश चौटाला की भी मौजूदगी रही| बताया जाता है कि, अब कोर्ट में 26 मई को सजा को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी| फिलहाल, अब सबकी निगाहें इस पूरे मामले पर टिक गईं हैं| खासकर हरियाणा की राजनीति से जुड़े लोगों की|

CBI ने चार्जशीट दाखिल की ....

जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति मामले में ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने बताया है कि, चौटाला ने 1993 से 2006 के बीच आय से काफी अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई है।

हाल ही में सजा पूरी कर छूटे थे जेल से...

बतादें कि, ओम प्रकाश चौटाला पर यह विवाद कोई नया नहीं है| इससे पहले वह जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल जा चुके हैं| ओम प्रकाश चौटाला सहित और अन्य लोगों को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी| जिसके बाद ओम प्रकाश चौटाला को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया था|

पिछले साल ही ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी हुई और उन्हें 2 जुलाई को तिहाड़ जेल से रिहा (Tihar Jail) कर दिया गया| ओम प्रकाश चौटाला की की रिहाई से उनके समर्थक भारी खुशी की लहर दौड़ गई थी| माना जाने लगा था कि ओम प्रकाश चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा की राजनीति में बदलाव आएगा|