सतलुज नदी के तेज बहाव में 18 बकरियों सहित बह गया वृद्ध, तलाश जारी
- By Arun --
- Saturday, 24 Jun, 2023
Old man washed away along with 18 goats in strong current of Sutlej river, search continues
मंडी/सुंदरनगर:मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक 80 वर्षीय वृद्ध अपनी 18 बकरियों सहित सतलुज नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम सौजू राम पुत्र स्वर्गीय काला राम निवासी सलापड़ कालोनी सीयू अपनी 18 बकरियों को बीबीएमबी पावर हाउस सलापड़ के समीप चरा रहा था कि एक दम से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से वृद्ध व उसकी 18 बकरियां पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गई है। लेकिन अभी तक वृद्ध का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की लापता वृद्ध की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।