Murder in Bahraich : धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध की हत्‍या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध की हत्‍या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

Murder in Bahraich

धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध की हत्‍या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित

Murder in Bahraich :  के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है। मृतक की हत्या जेल में बंद आरोपियों के लोगों ने किया है।कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम शेख दहीर के मजरा अरवनगंज निवासी राम गोपाल (60) बुधवार शाम को पांच बजे के आसपास अपने आटा चक्की कारखाने पर बैठा हुआ था। शाम को गांव निवासी मुबारक, उस्मान समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

इसके बाद सभी हत्यारे फरार हो गए। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाल ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। जिन लोगों के नाम परिवार के लोग बता रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मृतक वृद्ध की बेटी के साथ गांव के ही युवक ने एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी जेल में बंद है। मुकदमा में सुलह के लिए सभी दबाव बना रहे थे। सुलह न होने पर वृद्ध की बुधवार को हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को इतना भीभत्स अंजाम दिया है कि वृद्ध का गला, हाथ अलग हो गया है। पेट में धारदार हथियार मारा है।