Old man burnt alive due to fire in cow shed in Bilaspur

बिलासपुर में गोशाला में लगी आग से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Old man burnt alive due to fire in cow shed in Bilaspur

Old man burnt alive due to fire in cow shed in Bilaspur

बिलासपुर:उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत बडोल देवी के गांव जामली में पशुशाला में लगी आग से बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि बुजुर्ग थकान और गर्मी से राहत पाने के लिए पशुशाला में बैठे थे। इसी बीच उन्हें नींद आ गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से पशुशाला में आग लगाने का शक जाहिर किया है। परिजनों ने इसकी शिकायत झंडूता थाना प्रभारी को भी दी है।

बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार दोपहर बाद सूंका राम (76) अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी पशुशाला में गए। इसी बीच पशुशाला में आग लग गई। पशुशाला से धुआं निकलता देख परिजन और ग्रामीण पशुशाला की ओर भागे। देखते ही देखते पशुशाला पूरी तरह घास से भरी होने के कारण आग में तबदील हो गई। सूचना ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा देवी सहित थाना प्रभारी झंडूता और अग्निशमन विभाग को दी गई। पुलिस थाना झंडूता से थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया।

अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर नियंत्रण पाकर बुरी तरह झुलस चुके सूंकाराम को बाहर निकाला गया लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, शाम को उपमंडल अधिकारी झंडूता योगराज धीमान, तहसीलदार शिखा पटियाल सहित हल्का पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, एसडीएम योगराज धीमान ने बताया कि परिजनों ने आग लगाने का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।