1.98 लाख ट्रकों में से 1.60 लाख ट्रक ऐसे जिन्होंने नही भरा पुराना टैक्स, अब बढ़ी मुश्किलें
- By Arun --
- Friday, 12 May, 2023
Old goods tax not deposited, increased problems of vehicle owners;
शिमला:हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत 1.98 लाख ट्रकों में से 1.60 लाख ट्रक ऐसे हैं जिन्होंने पुराना गुड्स टैक्स जमा नहीं करवाया है। ऐसे में इन्हें अस्थाई तौर पर विस्तार दिया गया जिससे एनओसी जमा करवा सकें। जुलाई में ऐसे ट्रकों को चलाने के लिए दी गई विस्तार की सुविधा समाप्त हो रही है।
ऐसे में सरकार ऐसे ट्रक मालिकों से किस तरह से टैक्स और जुर्माना वसूलने के लिए क्या प्रावधान करती है या राहत प्रदान करती है ये प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार निर्णय करेगी। अभी तक पंजीकृत ट्रकों में 38 हजार ऐसे ट्रक हैं जिन्होंने पुराना गुड्स टैक्स और एनओसी जमा करवाया है। पुराना गुड्स टैक्स जमा न करवाने से लाखों का तो जुर्माना बन गया है जो मूल राशि से कई गुना ज्यादा है।
एनओसी को लेकर बढ़ी ट्रक ड्राइवरों की मुसीबत
प्रदेश में 1 जनवरी 2022 से पूर्व गुड्स एंड टैक्स वसूली का काम आबकारी एवं कराधान विभाग के पास था। इसके बाद परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने एनओसी मांग जिससे ट्रकों की पासिंग को पूरा किया जा सके और जिन्होंने पुराना टैक्स नहीं दिया उनसे राशि व जुर्माना वसूला जा सके। ऐसे में ट्रक मालिकों को आबकारी एवं कराधान विभाग ने एनओसी इसी शर्त पर देने को कहा कि जो रसीद दिखाएगा उन्हें एनओसी दिया जाएगा।
ट्रक मालिकों ने रसीद के होने से इंकार किया। ऐसे में परिवहन विभाग ने बिना एनओसी पासिंग से इंकार दिया। आखिर ऐसे ट्रकों को जुलाई तक एनओसी जमा करने के लिए समय देते हुए अस्थाई तौर पर विस्तार दिया जो समाप्त हो रहा है।