Officials should ensure to provide benefits of welfare schemes and services during Vikas Bharat Sankalp Yatra itself
BREAKING

Haryana : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ही कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी: दूड़ाराम

MLA-Dudaram

Officials should ensure to provide benefits of welfare schemes and services during Vikas Bharat Sank

Officials should ensure to provide benefits of welfare schemes and services during Vikas Bharat Sankalp Yatra itself: चंडीगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। देश व प्रदेश के गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। यह बात विधायक श्री दूड़ाराम ने जिला फतेहाबाद के गांव मेहूवाला, माजरा और ढाणी माजरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा - जनसंवाद कार्यक्रमों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।

विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ - साथ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को नागरिकों को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। कार्यालय में आने से नागरिकों के समय व धन भी खर्च होता है। इसलिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनको लाभ उनके गांवों में ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दिया जाए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री दुड़ाराम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉल्स का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान भारत सहित सभी स्टॉल्स पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली। कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित जन को हमारा संकल्प विकसित भारत शपथ दिलाई। विधायक श्री दूड़ाराम ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रगतिशील किसानों व पशुपालकों तथा स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

ये भी पढ़ें.....

Haryana : प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 11वें दिन 71 स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम, लोगों में बढ़ा विश्वास, पात्र लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

 

 

 

ये भी पढ़ें.....

हाईटेंशन तार टूटकर बाईक पर गिरा, पति पत्नी की मौत