अधिकारी धान की सीधी बिजाई के लिए बना रहे है दवाब
अधिकारी धान की सीधी बिजाई के लिए बना रहे है दवाब
किसानों ने प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया आरोप
मोहाली। जिले के किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें जबरदस्ती धान की सीधी बिजाई के करने के लिए परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें सरकार के द्वारा कोई गारंटी नहीं दी जा रही है कि उन्हें फसल की बिजाई के बाद नुकसान आदि होने की स्थिति में मुआवजा कितना दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के किसानों ने कृषि विभाग पर आरोप लगाया है कि उन्हें जबरदस्ती धान की सीधी बिजाई करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में उन्हें अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि अगर वे धान की सीधी बिजाई नहीं करते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही सब्सिडी जैसा हक भी छीन भी जाएगा। वही किसानों का कहना है सीधी बिजाई में भी कम झाड़ होगा। वहीं पानी भी उतना ही लगाना है जितना दूसरे तरीकों से लगता है। वहीं सरकार ने किसानों को यह हक दिया है वे अपनी मर्जी से जैसी खेती कर सकते हैं। वहीं किसानों को एक दिन छोड़ किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वायदा हुआ था, लेकिन सिर्फ ५ से ६ घंटे ही बिजली दी जा रही है। ऐसे में हमें चिंता है कि सरकार कम समय की लिए जो बिजली दे रही है क्या वह हमारी फसलों के काफी होगी। ऐसे में फसलों को इस तेज धूप में नुकसान भी हो सकता है। मेहर सिंह थेड़ी ने कहा कि सरकार उनकी सुध ले।