Chandigarh Administration: चंडीगढ़ प्रशासन में अधिकारियों के तबादले, देखें किसे क्या मिला
- By Vinod --
- Tuesday, 18 Oct, 2022

Officers transferred in Chandigarh Administration, see who got what
चंडीगढ़ (अप्रस)। Chandigarh Admisistration चंडीगढ़ प्रशासन ने अफसरों के विभागों में तुरंत प्रभाव से फेरबदल किया है। दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को तुरंत प्रभाव से रिलीव करते हुए हरगुनजीत कौर को स्पेशल सेक्रेट्री इंजीनियरिंग का प्रभार दिया है। Chandigarh housing Board के सेक्रेट्री एवं डायरेक्टर हॉस्पीटेलिटी का चार्ज पीसीएस हरजीत सिंह संधू को दिया गया है। एमसी के ज्वाइंट कमीश्नर का प्रभार HCS सुमित सिहाग को दिया गया है। PCS रोहित गुप्ता के पास यह चार्ज था जो फिलहाल छुट्टी पर हैं। इसी तरह IAS पूर्वा गर्ग को चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के स्पेशल चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर के पद से रिलीव कर दिया गया है। Administrator के आदेशों पर उनके सलाहकार धर्मपाल ने इस बाबत आर्डर जारी किये।