Officers should solve public problems

Haryana : जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : अनूप धानक

aNOOP-dHANAM

Officers should solve public problems

Officers should solve public problems : चंडीगढ़।  हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक (Labor Minister Anoop Dhanak) ने शनिवार को हिसार जिला के गांव पाबड़ा व कनोह का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। श्रम मंत्री ने कहा कि सरकार ने पीपीपी के माध्यम से आयुष्मान भारत व बीपीएल लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाकर लगभग 45 प्रतिशत आबादी को कवर किया है। इसलिए सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की ओर से करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की सूची सरकार को मिली है, इन पर मार्च महीने में कार्य आरम्भ करवा दिए जाएंगे।

 

 ये भी पढ़ें ...

Haryana विज्ञान-तकनीकि के क्षेत्र में भारत के वैज्ञानिकों की दुनिया को बहुत बड़ी देन: मनोहर लाल

 ये भी पढ़ें ...

स्टूडियो, सेटअप, टीम और राम रहीम म्यूजिक डायरेक्टर; डेरा प्रमुख का नया VIDEO सामने आया, गाने की लय पर दे रहा ज्ञान