बदले जाएंगे तीन साल से एक जगह तैनात अधिकारी
- By Vinod --
- Thursday, 01 Aug, 2024
Officers posted at one place for three years will be changed
Officers posted at one place for three years will be changed- चंडीगढ़। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभाग निदेशकों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रिपोर्ट मांग ली है।
निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को कहा है कि बीस अगस्त तक सभी के तबादले करके रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। आयोग के अनुसार हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर तक है। प्रदेश में इससे पहले-पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। जिसके चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को उनके गृह जिले में तैनात नहीं किया जाएगा।
वहीं पिछले चार सालों के दौरान कोई अधिकारी 31 अक्टूबर तक तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर रहा है तो उसे भी बदला जाएगा। पुलिस विभाग में एसआई व उससे उपरी रैंक के अधिकारियों पर भी यह नियम लागू होगा। आयोग ने साफ किया कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई मामला अदालत में लंबित है तो उसे भी चुनावी डयूटी का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस तरह के अधिकारियों की तैनाती के संबंध में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा।