Office shifting Work Hangs: निगम के नए भवन में ऑफिस शिफ्टिंग का काम फिर लटका
Office shifting Work Hangs
सेक्टर 3 में नए भवन का निर्माण पूरा होने में लगेगा 8 महीनों का वक्त
विधान सभा अध्यक्ष के निर्देश पर दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का था टारगेट
अर्थ प्रकाश संवाददाता/ आदित्य शर्मा
पंचकूला, 14 अक्तूबर
सेक्टर 3 में पिछले चार सालों से जारी नगर निगम की नई बिल्डिंग का काम इस साल भी पूरा नहीं होगा। जिस वजह से निगम के नए ऑफिस में शिफ्टिंग का काम टारगेट समय में पूरा नहीं होने से फिर लटक गया है। हालांकि, भवन निर्माण का काम पिछले 2 साल से अपने अंतिम दौर में होने की बात कही जा रही थी, जो नहीं हुए। दूसरी तरफ, नगर निगम के मौजूदा सेक्टर 14 में ऑफिस दिन-ब-दिन छोटा पड़ता जा रहा है। निगम की हर ब्रांच का काम बढऩे से लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है।
लगभग 2,09 एकड़ में भवन का निर्माण पिछले चार वर्षों से जारी है। नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। एमसी ऑफिस का कुल 1,25 लाख स्क्वेयर फुट एरिया में निर्माण हो रहा है। साल 2021 के अंत तक नगर निगम की सभी ब्रांच को सेक्टर 3 में शिफ्ट करने का टारगेट रखा गया था, मगर पांच मंजिल की छत डालने के अलावा सेंट्रलाइज्ड एसी का निर्माण और हीटिंग वेंटिलेशन के काम शामिल हैं। ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस साल जुलाई में इन कार्यों का शुभारंभ किया था। इसके अलावा दीवारों के निर्माण समेत रंग रोगन करने में समय लग रहा है। मेयर कुलभूषण गोयल सहित एमसी के आयुक्त विरेन्द्र लाठर निर्माणाधीन ऑफिस का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और इस दौरान ठेकेदार और अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी जा रही है कि उच्च सामग्री प्रयोग की जाए।
विधान सभा अध्यक्ष भी दे चुके हैं निर्देश
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने भवन निर्माण को टारगेट समय में पूरा करने के निर्देश भी जारी दिए थे मगर टैंडर इत्यादि का काम बार बार लटकता रहा। तब भी निगम भवन के निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा होने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने नगर निगम को से इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया से लेकर अब तक की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी। तब विस अध्यक्ष का यह भी कहना था कि यदि ठेकेदार कार्य समय पर पूरा नहीं करता तो निर्माण कार्य की समयावधि जुर्माने के साथ बढ़ाई जाए और यदि फिर भी कार्य पूरा नहीं किया जाता तो ठेकेदार और एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए।
निगम के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। हालांकि कार्यों को शीघ्र पूरा करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उम्मीद है कि 6 से 8 महीनों में निर्माण पूरा हो जाएगा।