उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम अपनाने से 203 करोड़ रुपए मूल्‍य के 2.36 करोड़ लीटर डीजल की बचत हुई 

    उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे ने परंपरागत डीजल इंजन चालित पावर कारों से डिब्‍बों को लाइटिंग और वातानुकू‍लन की सुविधा प्रदान करने वाली लंबी दूरी की प्रमुख यात्री और शताब्‍दी राजधानी रेलगाडि़यों को सीधे विद्युत इंजन से ही बिजली की आपूर्ति करने के लिए उन्‍हें हेड ऑन जनरेशन प्रणाली में बदला है । उत्‍तर रेलवे हेड ऑन जनरेशन प्रणाली के जरिए 85% रेलगाडि़यों का संचालन कर रहा है जिससे 203 करोड़ रुपए मूल्‍य के 2.36 करोड़ लीटर डीजल की बचत हुई है । 
हेड ऑन जनरेशन प्रणाली एक विद्युत आपूर्ति प्रणाली है जिसके अंतर्गत रेलगाड़ी में लाइटिंग, पंखे, वातानुकूलन एवं अन्‍य विद्युत आवश्‍यकताओं के लिए विद्युत आपूर्ति रेलगाड़ी के इंजन से ली जाती है । इस प्रणाली की शुरूआत से बिजली आपूर्ति के भारी उपकरणों की उपयोगिता समाप्‍त हो जाती है । साथ ही एंड ऑन जनरेशन के द्वारा पावर कारों में लगाए जाने वाले डीजन सेटों की भी आवश्‍यकता नहीं रहती है । इस नई प्रणाली से विद्युत की लागत में कमी, शोर और प्रदूषण तो कम होता ही है साथ ही बेहतर पर्यावरण के लिए कार्बन उत्‍सर्जन  में भी कमी आती है ।