भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, कोहली-राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final
ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 240 रन बनाए है। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा सर्यकुमार यादव ने 18 रनों की पारी खेली।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ज्यादा देर पिच पर टिकने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। कप्तान पैट कमिंस ने 10 ओवर में महज 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और ऐडम जैम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। पहली पारी में देखा गया कि अहमदाबाद की पिच काफी स्लो है ऐसे में अगर टीम इंडिया के गेंदबाजी शानदार गेंदबाजी करते है तो ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ये 240 रन काफी होंगे। अब ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जीतने के लिए 241 रन बनाने है लेकिन भारतीय गेंदबाज जिस फॉर्म में है ये उतना आसान नहीं है।
यह पढ़ें:
40 वर्षों में दो विश्व कप खिताब, 1983 और 2011 की यादों पर एक नजर
विश्व कप फाइनल में बदल सकती है टीम इंडिया!
क्रिकेट विश्व कप फाइनल: मोहाली में शुभमन गिल की सफलता के लिए मांगी दुआएं