छेड़छाड़ के बाद अश्लील फोटो की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम; फांसी लगा दी जान
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

छेड़छाड़ के बाद अश्लील फोटो की वायरल, किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम; फांसी लगा दी जान

Teenager Hanged Herself

Teenager Hanged Herself

Teenager Hanged Herself: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने से परेशान किशोरी ने शनिवार रात फंदा लगाकर जान दे दी(committed suicide by hanging himself)। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों(angry villagers) ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग(Demand for action against the accused) को लेकर कुदरकोट थाने का घेराव कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय बेटी कक्षा 12 की छात्रा थी।

उसे गांव का अंचल परेशान करता था। शुक्रवार को अंचल ने बेटी का यौन उत्पीड़न कर अपने साथ की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जानकारी होने पर शिकायत करने आरोपी के घर गए तो अंचल, उसके पिता शिवराम, मां प्रेम शिला, रिश्तेदार ओमकार ने धमकी देकर भगा दिया। शनिवार रात वह जानवरों का चारा कर रहे थे। उनकी पत्नी घर के काम में व्यस्त थीं। इस बीच पूनम ने ऊपर के कमरे में फंदा लगा लिया।

पड़ोसी की मदद से पूनम को भरथना स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी शिष्यपाल सिंह, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप, कुदरकोट व बिधूना थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुदरकोट थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसपी चारु निगम बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल फोन कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

यह पढ़ें: