Objective to make the state garbage free
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

Punjab: मालेरकोटला के लिए 23 नंबर प्राइमरी कुलैकटिव वाहनों की खरीद के लिए लगभग 1.71 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

Objective to make the state garbage free

Objective to make the state garbage free

Objective to make the state garbage free- स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि मालेरकोटला को साफ़- सुथरा और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पंजाब सरकार ने करीब 1.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ 23 नंबर (कूड़ा होपर टिपर) प्राइमरी कुलैकटिव वाहन खरीदने का फ़ैसला किया है।

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें, साफ़-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। इसी लड़ी के अंतर्गत राज्य को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए अलग-अलग विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि स्थानीय निकाय विभाग ने इस सम्बन्धी अपेक्षित प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के लोगों को साफ़ सुथरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया करवाना पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है जिससे लोगों को प्रदूषण के साथ फैलने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है, यदि कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार करता पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि विभाग के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाये।