ओबेरॉय होटल्स के संरक्षक PRS Oberoi का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Prithvi Raj Singh Oberoi Passes Away
नई दिल्ली। Prithvi Raj Singh Oberoi Passes Away: ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी ओबेरॉय समूह द्वारा दी गई है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक, पीआरएस ओबेरॉय ने आज 98 वर्ष की आयु में अपनी आखिरी सांस ली। पीआरएस ओबेरॉय को भारत में होटल व्यवसाय का चेहरा बदलने के लिए जाना जाता था।
ओबेरॉय ग्रुप की कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाला
पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का जन्म दिल्ली में साल 1929 को हुआ था। पीआरएस ओबेरॉय, ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे। वह ईआईएच लिमिटेड के प्रमुख शेयरहोल्डर 'ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड' के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पीआरएस ओबेरॉय, द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे।
लग्जरी होटलों का ब्रांड है ओबेरॉय ग्रुप
पीआरएस ओबेरॉय ने भारत, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड से अपनी पढ़ाई पूरी की है। ईआईएच लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, कई देशों में इस समूह के लग्जरी होटल भी हैं और इसके साथ ही ग्रुप ने होटलों और रिसॉर्ट्स के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है। आज "ओबेरॉय" लग्जरी होटलों में शामिल हो गया है और अपनी सर्विस के लिए लोगों की पसंद भी बन गया है।
यह पढ़ें:
आनंद विहार टर्मिनल- जयनगर के बीच चलेंगी त्यौहार स्पेशल रेलगाडी/ 02फेरे
चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर लगी आग, बुझाने में जुटे 20 दमकलकर्मी