जिला ऊना की तीन नगर परिषदों में मनोनीत किए गए 12 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को डीआरडीए सभागार में किया गया
- By Arun --
- Tuesday, 20 Jun, 2023
Oath taking ceremony of 12 councilors nominated in three city councils of District Una was organized
ऊना:प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जिला ऊना की तीन नगर परिषदों में मनोनीत किए गए 12 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को डीआरडीए सभागार में किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ नगर परिषदों में 4-4 पार्षद मनोनीत किए गए हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा ने इस मौके पर विशेष रूप से शिरकत की जबकि एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने कहा कि मनोनीत किए गए पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अब यह सभी पार्षद नगर परिषदों की आगामी बैठकों में भाग लेने के अधिकारी होंगे। अन्य पार्षदों की ही तरह अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद के समक्ष विकास योजनाओं का खाका रख सकेंगे।
पूर्व विधायक रायजादा ने कहा -विकास को दें तरजीह
वहीं पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन सभी मनोनीत पार्षदों को अपने क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि सभी मनोनीत पार्षदों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को अपने क्षेत्र के पात्र नागरिकों तक पहुंचा कर लाभान्वित करें। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के विकास को लेकर भी पूरी सजगता के साथ नगर परिषद में काम करते हुए नगर निवासियों का कल्याण सुनिश्चित करें।