Oath ceremony organized in SPS school
BREAKING

Solan : एसपीएस स्कूल में शपथ समारोह का आयोजन

Solan-Public-School

Oath ceremony organized in SPS school

Oath ceremony organized in SPS school : सोलन। सोलन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सोमवार को स्कूल कैबिनेट का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। स्कूल की एमडी  प्रीती कुमार और उनकी अध्यक्षता में आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्कूल प्रचार्या अवंतिका शर्मा द्वारा नई केबिनेट को विधिवत, गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ  शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में डॉ एम. एम. कौशल ने शिरकत की। केबीनेट में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा पलाशा शर्मा को स्कूल कप्तान, सुधीर कुमार को उपकप्तान के रूप में शपथ दिलाई गई। अग्नि सदन से कप्तान तेजस्विनी शर्मा, आकाश सदन से कप्तान समर्थ सूद, पृथ्वी सदन से कप्तान श्रन्या नेगी  और वायु सदन से अयान दत्ता ने कप्तान रूप में अपना पदभार सम्भालते हुए शपथ ग्रहण की। कक्षा नौवीं के छात्र आदित्य वर्मा को खेल कप्तान, कक्षा ग्यारहवीं से गुरप्रीत सिंह  को अनुशासन प्रभारी, कक्षा नौवीं की छात्रा काश्वी पनवर को सम्पादकीय कप्तान तथा कक्षा दसवीं के छात्र मेहताब सिंह को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रभारी के रूप में शपथ दिलाई गई। इस प्रकार विद्यार्थियों को अपने-अपने पद की गरिमा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। स्कूल की प्रबंध संचालिका श्रीमती प्रीती कुमार ने छात्रों को पद पट्टीकाएं प्रदान की एवं बैच लगाये व सभी  छात्रों को आशीर्वाद एवम शुभकामनायें दी तथा छात्रों को  जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन पर बल दिया। अंत में राष्ट्रीयगान और भारत माता की जयकार के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन  किया गया।

 

ये भी पढ़ें ...

भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने संभाला कार्यभार

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मुख्यमंत्री ने प्रवासी हिमाचलियों से पर्यटन को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया