Nursing personnel prepared to end offline registration process in the state, now online registration will be done, no need to travel to Shimla
BREAKING
केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे, इस नेता का हो सकता इस्तीफा चंडीगढ़ के पास यहां स्वयं प्रकट हुए भगवान शिव; सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर का चमत्कारिक इतिहास, महाभारत के पांडवों ने भी की यहां पूजा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत; रिंग में फाइट करते हुए दिल ने अचानक दिया धोखा, ये LIVE DEATH का वीडियो यूपी की तरह पंजाब में बुलडोजर एक्शन; CM योगी की राह पर भगवंत मान, इस नामी ड्रग माफिया का घर करवाया ध्वस्त, VIDEO देखिए महाशिवरात्रि पर 'शिव पूजा' कैसे करें? इस बार इतने समय से आरंभ होगी चतुर्दशी तिथि, जानिए किन चीजों से करना चाहिए शिवलिंग का अभिषेक

नर्सिंग कर्मियों को प्रदेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खत्म करने की तैयारी की, अब होगा ऑनलाइन पंजीकरण, नहीं काटने पड़ेंगे शिमला के चक्कर

Nursing personnel prepared to end offline registration process in the state, now online registration will be done, no need to travel to Shimla.

Nursing personnel prepared to end offline registration process in the state, now online registration

धर्मशाला:एएनएम-जीएनएम और नर्सिंग कर्मियों को प्रदेश नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। काउंसिल ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खत्म करने की तैयारी कर ली है। एक बार कौंसिल में नर्सिंग कर्मी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद कुछ सालों बाद रिन्यू भी करवाने के लिए फिर से शिमला जाना पड़ता था। अब तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी, जिस कारण से हर नर्सिंग कर्मी को रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शिमला जाना पड़ रहा था।

अब ऐसा नहीं होगा। नर्सिंग कर्मियों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब प्रदेश नर्सिंग काउंसिलशिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पहले से पंजीकरण करा चुके नर्सिंग कर्मियों को नवीनीकरण के लिए भी इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा।

पुरानी व्यवस्था के तहत निजी अस्पताल में काम करने वाले नर्सिंग कर्मियों को पहले अवकाश लेकर पंजीकरण के लिए शिमला एचपीएनआरसी कार्यालय जाना पड़ता था। शिमला के एचपीएनआरसी कार्यालय में पंजीकरण मात्र दो दिन शुक्रवार और मंगलवार को ही होता था।

यहां दो से तीन दिन का समय लग जाता था, जिससे अस्पताल का काम बाधित होता था और कई निजी अस्पतालों में तो नर्सिंग कर्मी के मानदेय में कटौती के साथ-साथ खर्चा भी होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यह ट्रेंड नर्सें कहीं भी लोकमित्र केंद्र से एक क्लिक कर कहीं से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एचपीएनआरसी कार्यालय आने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। अब ऑनलाइन व्यवस्था से समय और पैसे की बचत भी होगी। एचडीएम