Nursery Student Firing- नर्सरी के छात्र ने अपने सीनियर को मारी गोली; बैग में पिस्टल लेकर स्कूल आया था, वारदात से भारी हड़कंप

अजब कांड! नर्सरी के छात्र ने अपने सीनियर को मारी गोली; बैग में पिस्टल लेकर स्कूल आया था, वारदात से भारी हड़कंप, पुलिस पहुंची

Nursery Student Fired Another Senior Student in Supaul Bihar Crime News

Nursery Student Fired Another Senior Student in Supaul Bihar Crime News

Nursery Student Firing News: बिहार से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसे जानने के बाद दिमाग सन्न रह गया है। यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है। दरअसल, बिहार के सुपौल जिले में नर्सरी क्लास के एक छात्र ने एक दूसरे छात्र पर गोली चला दी। यह पूरी वारदात स्कूल के अंदर हुई। जिससे हड़कंप मच गया। आरोपी छात्र बैग में पिस्टल रखकर लाया था। जिस दूसरे छात्र को उसने गोली से निशाना बनाया। वह छात्र तीसरी क्लास का बताया जा रहा है। गोली लगने से छात्र घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस वारदात की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस की तरफ से वारदात को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। पुलिस ने कहा कि, जांच-पड़ताल की जा रही है। हम यह पता लगा रहे हैं कि, नर्सरी के एक छात्र ने आखिर ये वारदात कैसे कर दी। उसके पास पिस्टल कहां से आई और उसने चला कैसे ली। बता दें कि, इस वारदात के बाद लोगों में गुस्से की लहर है। खासकर अन्य छात्रों के अभिभावकों में ज्यादा रोष है। वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में पड़ गए हैं।

घायल छात्र खतरे से बाहर

बताया जाता है कि, यह पूरी वारदात सुपौल जिले के त्रिवेणी गंज स्थित एक निजी स्कूल में हुई। आरोपी छात्र ने जब गोली चलाई तो पीड़ित छात्र के हाथ में जाकर लगी। पीड़ित के हाथ की हथेली पर गोली लगी है और आर-पार हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे भर्ती किया गया। फिलहाल पीड़ित छात्र की हालत इलाज के बाद खतरे से बाहर है। उसका आगे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी छात्र की उम्र 6 साल के करीब है। जबकि पीड़ित छात्र की उम्र 10 साल के करीब है।

पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में लिया

वारदात की सूचना मिलने के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने छोटे बच्चे के पास पिस्टल कैसे आई और वह पिस्टल को स्कूल कैसे लेकर पहुँच गया। साथ ही उसने पिस्टल चलाई कैसे? फिलहाल पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में लिया है और पूछताक्ष कर रही है। बताया जाता है कि, आरोपी छात्र का पिता पिस्टल सहित अपने बच्चे को लेकर स्कूल से लेकर फरार हो गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, वारदात के बाद आरोपी छात्र के संबंध में छापेमारी की जा रही है। हम जल्दी गिरफ्तारी करेंगे। इसके साथ ही हम जिले भर के स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कह रहे हैं कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस वारदात से माता-पिता और अभिभावकों में काफी चिंता पैदा हो गई है।