Tourists in Himachal: गर्मियां आते ही हिमाचल में पर्यटकों की संख्या बड़ी, देखें यहां रिकॉर्ड कितने गुना गया ऊपर
- By Sheena --
- Friday, 21 Apr, 2023
number of tourists in himachal has increased by more than three times
Tourists in Himachal : गर्मियां आते ही हिमाचल पर इस बार हिमाचल में पर्यटकों की संख्या जो है वो बढ़ती जा रही है। जहां प्रदेश में कोविड-19 के चलते सुस्ती के बाद पर्यटन ने गति पकड़ ली है और इस साल 31 अक्टूबर तक पर्यटकों की संख्या में पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से मुहैया कराये गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस साल एक जनवरी से लेकर अब तक के बीच 1.28 करोड़ पर्यटक पहुंचे जिनमें 28232 विदेशी हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में राज्य में पर्यटकों की संख्या केवल 41.03 लाख दर्ज की गई थी।
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए जुलाई से शुरू होने वाली है रजिस्ट्रेशन, जानें कितनी होगी फीस और क्या है सुविधाएं
इस साल सबसे अधिक 20.63 लाख पर्यटक जून महीने में राज्य में आए, जबकि जनवरी में सबसे कम 7.69 लाख पर्यटक आए। कुल्लू और लाहौल स्पीति में कुल 30.4 लाख पर्यटक पहुंचे जो वर्ष 2022 के पिछले 10 महीनों के दौरान राज्य में आये पर्यटकों की कुल संख्या का 23.8 फीसदी है। रोहतांग दर्रे में 13058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे निर्मित अटल सुरंग पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनकर उभरी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन प्रदेश पर्यटन विभाग निगम (एचपीटीडीसी) के प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन निदेशक अमित कश्यप ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण जो लोग घरों में फंसे हुए थे, उन्होंने अब बाहर निकलना शुरू कर दिया है।’ जिसके साथ ही राज्य में इस साल की इस अवधि के मुकाबले तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही इससे लोगों के कारोबार मे भी बढ़ोतरी हुई है।