नूंह में हिंसा के बाद बड़ा फैसला; इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं, धारा 144 लागू, जिले की घेराबंदी, भारी फोर्स तैनात

Nuh Violence News Updates
Nuh Violence News Updates: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान भारी हिंसा हो गई। यात्रा में शामिल लोग और दूसरे पक्ष के लोग जब आमने-सामने आए तो पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है।
वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं हैं। इसके साथ ही पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया है और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल, नूंह में हालातों को काबू करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। नूंह में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य जिलों की पुलिस फोर्स भी तैनात है। जिले की घेराबंदी कर ली गई है। वहीं जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया है।
मोनू मानेसर के चलते बवाल बढ़ा!
बताया जा रहा है कि, इस यात्रा में गोरक्षक मोनू मानेसर ने भी आने का एलान किया था। मोनू द्वारा एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें उसने यात्रा में शामिल रहने की बात कही थी। माना जा रहा है कि, इसी वजह से बवाल और भड़का। ज्ञात रहे कि, मोनू मानेसर दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद को उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जलाने का आरोपी है। मोनू इस केस में वांटेड है। आपको यह भी ज्ञात रहे कि, नूंह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है।
बताया जाता है कि, ब्रजमंडल यात्रा एक साल में एक बार निकलती है और हर साल यह नूंह के मंदिरों से होते हुए निकाली जाती है. इस यात्रा में हरियाणा के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों से भी लोग शामिल होते हैं। फिरोजपुर झिरका में इस यात्रा का समापन होता है। इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी, बजरंग दल व गौरक्षा दल की मुख्य भूमिका रहती है।
इस खबर में हिंसा के वीडियो देखिये