नूंह जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस की घेराबंदी; फोर्स ने काफिला रोका, दीपेंद्र हुड्डा भड़के, SP बिजारनिया बोले- अभी राजनीतिक दौरा ठीक नहीं
Nuh Violence Congress Leaders Visit
Nuh Violence Congress Leaders Visit: हिंसा के बाद नूंह का दौरा करने निकले हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रेवासन गांव के पास ही रोक लिया। पुलिस ने यहां पहले से ही अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी। जहां जैसे ही कांग्रेस नेताओं का काफिला नूंह जाने के लिए यहां से गुजरा। पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच काफी बहसबाजी हुई लेकिन पुलिस फिर भी नहीं मानी। कांग्रेस नेताओं में मुख्य रूप से हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और बीबी बत्रा के साथ-साथ अन्य नेता शामिल रहे।
सरकार पर जमकर भड़के दीपेंद्र हुड्डा
नूंह का दौरा करने से रोकने पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हम नूंह के लोगों और व्यापारियों से मिलना चाहते थे। हम पीड़ितों से मिलना चाहते थे और उनका दर्द समझ उनके घावों पर मरहम लगाना चाहते थे और अमन-शांति और भाईचारे की अपील करना चाहते थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम नूंह में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों और जान-माल के नुकसान का जायजा लेते। हम नूंह के नलहर मंदिर जाते। लेकिन हमें जाने से रोक लिया गया।
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भड़कते हुए कहा कि ये ऐसी सरकार है कि जब जरूरत होती है तो पुलिस सेवा मौजूद नहीं होती है और आज हमें रोकने के लिए फोर्स लगा रखी है, पुलिस की बसें लगा दी हैं और सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं। ये बसें उस दिन कहां थीं? अगर उस दिन यह सब कर लिया होता तो शायद हिंसा नहीं होती।
SP बिजारनिया बोले- अभी राजनीतिक दौरा ठीक नहीं
नूंह SP नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि, जिले में धारा 144 लागू है और पुलिस-प्रशासन द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति धीरे-धीरे पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में अगर राजनीतिक दौरा हुआ तो पुलिस-प्रशासन का काम बढ़ जाएगा। पुलिस-प्रशासन के काम में अड़चन आ सकती है। इसलिए किसी भी प्रकार की अड़चन को रोकने के लिए हम अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही कोई राजनीतिक दौरा या कोई यात्रा की जाए। बता दें कि, इससे पहले रविवार को CPI नेताओं ने भी नूंह दौरे की कोशिश की थी। पुलिस ने नेताओं को रोक लिया था।
नूंह हिंसा के बाद 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां
नूंह हिंसा के बाद अब तक 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि, नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा
नूंह में हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।