Nuh SP Narendra Bijarnia Warning| नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया की दंगाइयों को चेतावनी, कहा- मैं किसी को नहीं छोड़ने वाला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मैं रिक्वेस्ट नहीं करता, अपने तरीके से लाऊंगा... नूंह हिंसा के दंगाइयों की शामत, SP नरेंद्र बिजारनिया ने कहा- केस मैं देख रहा हूं, अंजाम तक पहुंचा दूंगा

 Nuh SP Narendra Bijarnia Warning After Violence

Nuh SP Narendra Bijarnia Warning After Violence

Nuh SP Narendra Bijarnia Warning: हिंसा के बाद IPS नरेंद्र बिजारनिया के कंधों पर नूंह की जिम्मेदारी डाल दी गई है। हरियाणा सरकार ने बिजारनिया में एक दबंग अफसर की छवि को देखते हुए उन्हें नूंह का SP बनाया है। अब बिजारनिया को हिंसा के दंगाइयों से निपटना है और इसके लिए वह बिलकुल तैयार हैं। एसपी बिजारनिया ने दो टूक लहजे में दंगाइयो को चेतावनी जारी कर दी है। बिजारनिया का चेतावनी देते हुए वीडियो सामने आया है। जो कि काफी वायरल भी हो रहा है।

दरअसल, एसपी बिजारनिया ने हिंसा को लेकर नूंह में लोगों के साथ एक मीटिंग की और उनसे दंगाइयों की जानकारी देने को कहा। बिजारनिया ने लोगों से कहा कि, उन्हें पता है कि दंगा करने वाले कौन-कौन थे। इसलिए अगर वह दंगाइयों को कान पकड़कर ले आएंगे तो ठीक है, वरना मैं लाऊंगा तो फिर अपने तरीके से लाऊंगा और लाना मुझे आता है।

बिजारनिया ने कहा- मैं किसी से रिक्वेस्ट नहीं करता

एसपी बिजारनिया ने लोगों के सामने अपनी बातों को लपेटा नहीं। उन्हें जो भी और जैसा भी कहना था उन्होने कह दिया. बिजारनिया ने कहा कि मैं किसी से रिक्वेस्ट नहीं करता अरेस्ट करने के लिए। आपको पता है दोषी कौन है और दोषियों को तो पता ही है, इसलिए कान पकड़कर ले आओ। वरना मैं लाउंगा और अपने तरीके से लाऊंगा और लाना मुझे आता है। न किसी से रिक्वेस्ट करूंगा और न ही कुछ, आप लोगों को अच्छे से पता है।  

बिजारनिया ने कहा कि, सब जिम्मेदार लोगों को पता है कि उस दिन कौन-कौन लड़के गए थे। पहेलियां बुझाने का काम मैं नहीं करता। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। सबके फोटो-वीडियो मेरे पास हैं, चाहें कहीं रेड करनी पड़ जाए और चाहें मुझे नूंह-मेवात का SP और सालों तक रहना पड़ जाए, लेकिन अब जब केस को मैं देख रहा हूं तो पुराने केसों की तरह ही इस केस को भी अंजाम तक पहुंचाऊंगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (R-भारत ने लगाया)


2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं नरेंद्र बिजारनिया

नरेंद्र बिजारनिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। बिजारनिया ने 2015 में UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने। इसके बाद उन्हें हरियाणा कैडर मिला। बिजारनिया की पहचान एक सख्त मिजाजी और दबंग अफसर के रूप में होती है।