एनआरआई महिला से की छेड़छाड़ व् मारपीट
एनआरआई महिला से की छेड़छाड़ व् मारपीट
जगराओं (कृष्ण वर्मा ) : हीरा बाग नंबर 10 स्ट्रीट निवासी सुखदीप कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह विदेश में रहती है और कुछ दिन पहले भारत लौटी है। एएसआई राजधीम ने जानकारी दी कि सुखदीप ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह बब्बू नाम के एक लड़के से परिचित थी जो उससे पैसे मंगवाता था। अब जब उसने बब्बू से अपने पैसे वापस मांगे तो 12 तारीख को बब्बू ने उससे मारपीट की और यहां तक कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने सिटी जगराओं थाने में बब्बू पुत्र रमेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।