एनपीटीआई ने मनाया 60वां स्थापना दिवस, देश के पावर सेक्टर से जुडे अधिकारी रहे मौजूद

एनपीटीआई ने मनाया 60वां स्थापना दिवस, देश के पावर सेक्टर से जुडे अधिकारी रहे मौजूद

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

एनपीटीआई महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने की एग्ज़ीक्यूटिव एमबीए की घोषणा, आईआईएम नागपुर के साथ मिलकर होगा शुरू

सीईए चेयरपर्सन घनश्याम प्रसाद ने कहा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने किए ऊर्जा मंत्रालय में जरूरी बदलाव

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: NPTI Celebrated its 60th Foundation Day: विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में एनपीटीआई का 60वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनएचपीसी के सीएमडी श्री आर. के. चौधरी, ग्रिड इंडिया के सीएमडी श्री एस.आर. नरसिम्हन, बीएसईएस के सीईओ श्री अभिषेक रंजन और एनपीटीआई महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर भी मौजूद रहीं। एनपीटीआई के 60 वें स्थापना दिवस पर पूरे देश से एनपीटीआई के अलग-अलग संस्थानों के संस्थान प्रमुख भी पहुचे। कार्यक्रम के दौरान एनपीटीआई के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सर्वश्रेष्ठ निदेशक, सर्वश्रेष्ठ महिला अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ उप निदेशक, सर्वश्रेष्ठ सहायक निदेशक, सर्वश्रेष्ठ संविदा कर्मचारी सहित अन्य अवार्ड भी शामिल रहे।

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

कार्यक्रम के दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार सहित प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेता सुदीप गुप्ता ने कोलकाता के मशहूर डॉल्स थिएटर में टैमिंग ऑफ द वाइल्ड नामक नाटक प्रस्तुत किया। जिसकी अनूठी कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

एनपीटीआई महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने एनपीटीआई के 60 वें स्थापना दिवस पर सभी अतिथिगणों का स्वागत किया और कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है ये बताते हुए कि एनपीटीआई ने देश में बिजली क्षेत्र की सेवा पूर्ण समर्थन के साथ की है। साथ ही उन्होंने बताया कि एनपीटीआई जल्द ही आईआईएम नागपुर के साथ मिलकर ई-एमबीए शुरू कर रहा है। जिससे एनपीटीआई का शैक्षणिक क्षेत्र में एक और मजबूत कदम होगा।

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

मुख्य अतिथि श्री घनश्याम प्रसाद ने मंच से संबोधन देते हुए कहा कि विश्व स्तरीय बिजली इंजीनियरों को आकार देने में एनपीटीआई का विशेष योगदान रहा है। एनपीटीआई पिछले 60 सालों से निरंतर बिजली क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है और आगे भी निभाता रहेगा।

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

वहीं पत्रकारों से बता करते हुए श्री घनश्याम प्रसाद ने कहा कि बदलाव के लिए फेमस केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर अब पूरे देश में ऊर्जा मंत्रालय में अमूल चूल परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका फायदा अब उन खेत खलियान मालिकों को भी मिलेगा जहां पर बिजली की लाइन डाली जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की देन है कि पहले उनको लाइन डालने में काफी परेशानी आती थी लेकिन उन्होंने भारत के सभी प्रदेशों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि जिस खेत या लैंड में लाइन निकल कर जाएगी उनका भी मार्केट रेट पर मुआवजा दिया जाएगा। इस नीति को उन्होंने पास करा कर लागू भी कर दिया है। इससे अब लैंड मालिकों को मुआवजे का फायदा मिलेगा, यह एक बड़ा बदलाव उनकी तरफ से किया गया है।

NPTI Celebrated its 60th Foundation Day

वहीं उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर भी काफी अच्छा है वह खुद बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने भी स्मार्ट मीटर लगवाया हुआ है उनके मोबाइल फोन पर पूरी डिटेल मीटर की आती रहती है। स्मार्ट मीटर लगाना एक अच्छी पहल है।