Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया दावा, NPA आया काबू में मुनाफे में 50% की वृद्धि
Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman: एनपीए कम करने की सरकार की कोशिशों का असर सार्वजनिक क्षेत्र(public Sector) के बैंकों के मुनाफे पर दिखने लगा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एनपीए में कमी से सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का कुल शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये हो गया।
यह पढ़ें: Bank Complaint: अगर बैंक आपकी समस्या की सुनवाई न करे जानिए कहा करें शिकायत
2022-23 की पहली छमाही में इन बैंकों का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 40,991 करोड़ रुपये हो गया। सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, एनपीए को कम करने और पीएसबी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के सरकार के निरंतर प्रयास ठोस परिणाम दिखा रहे हैं। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के मुनाफे में 9 से 63 फीसदी की गिरावट आई। बैड लोन के लिए ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से उनके मुनाफे में कमी आई है।
यह पढ़ें: आज तेल कम्पनियों ने जारी किये ये नए रेट घर से निकलने से पहले लिस्ट कर लें चेक
बैंकों का मुनाफा 145 फीसदी तक बढ़ा
- केनरा बैंक : शुद्ध लाभ 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये
- यूको बैंक: 145 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये।
- बैंक ऑफ बड़ौदा: 58.70% बढ़कर 3,312.42 करोड़ रुपये।
- अन्य 10 बैंकों का मुनाफा 13 से बढ़कर 145% हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 103 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है।