अब नहीं करनी पड़ेगी पेट्रोल पम्प पर जेब ढिल्ली, क्योंकि बिना चार्ज के चलेगी ये Electric Car

अब नहीं करनी पड़ेगी पेट्रोल पम्प पर जेब ढिल्ली, क्योंकि बिना चार्ज के चलेगी ये Electric Car

the sion car

अब नहीं करनी पड़ेगी पेट्रोल पम्प पर जेब ढिल्ली, क्योंकि बिना चार्ज के चलेगी ये Electric Car

Motors World: दुनियाभर मे टेक्नोलॉजी द्वारा बनाई गयी लाखो करोड़ो गाड़िया है। जिन्होंने आम आदमी का सफर आसान कर दिया है। आये दिन Market कुछ अलग कारें देखने को मिलती है और लोगो की जरूरतों को समझते हुए Car World में कुछ अलग देखने को मिलता है। अब अगर बात कुछ अलग की हुई है तो बतादे की Car Lovers के लिए ये खबर जान कर बहुत खुशी होगी की अब उनको कार चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर अपनी जेब ढिल्ली नहीं करनी होगी। जी हां ! जर्मन ऑटोमेकर सोनो मोटर्स (Sono Motors) कम्पनी ने हाल ही में Electric Car को interduce किया है। इस कार का नाम The Sion है। कार की खास बात यह है की इस कार की यूएसपी यही है कि इसे बिजली से चार्ज किए बिना भी चलाया जा सकता है और वो भी पूरे 112 किलोमीटर तक और ये जानकर आप बिलकुल हैरान हुए होंगे। हालांकि अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन लोगों ने इसके फीचर्स जानकर ही इसे बुक करना शुरू कर दिया है। अब तक 19000 से ज्यादा लोग इस कार को अपने लिए बुक कर चुके है। यह एक किफायती सौलर इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो 2016 के बाद से प्रोटोटाइप के रूप में रही है।

क्या है खासियत कार के Interior मे ?

The Sion नाम की ये Electric Car बहुत खास डिज़ाइन में त्यार की गयी है।  प्रोटोटाइप के मुकाबले इंटीरियर को काफी अपडेट किया गया है, हालांकि बदलावों को पहचानना इतना आसान नहीं है। Sono Motors का दावा है कि पैसेंजर्स के लिए ज्यादा जगह, नई सीटें और ज्यादा स्टोरेज है। हम रीडिज़ाइन किए गए स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल को भी देख सकते हैं, जबकि डुअल स्क्रीन सेटअप और डैशबोर्ड पर मॉस जैसे एक्सेंट बने हुए है। 

कितनी होगी रेंज ?

इस कार मे कुल 456 सौलर हाफ सेल को The Sion के बॉडी पैनल में लगाया गया है। स्टैंडर्ड 54 kWh LFP बैटरी (पिछले 35 kWh से ज्यादा) 305 किमी (190 मील) की रेंज प्रदान कर रही है, लेकिन सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा औसतन प्रति सप्ताह करीब 112-245 किमी (70-152 मील) ज्यादा रेंज की सुविधा दे सकती है। सोनो मोटर्स का सुझाव है कि जर्मन महानगरीय क्षेत्रों में ड्राइवर समान बैटरी क्षमता वाले समान सेगमेंट में अपने The Sion को पारंपरिक ईवी से चार गुना कम चार्ज करेंगे। कम्पनी The Sion का टारगेट 7 साल में 257,000 व्हीकल बनाने का है। इसका प्रॉडक्शन फिनलैंड में किया जाएगा और बतादे की कंपनी को पहले ही अपने सोलर ईवी के लिए 19,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। The Sion का टारगेट 25,476 डॉलर (करीब 20,17,571 रुपये) की कीमत तय करना है, जो मिडसाइज सेगमेंट में ऑनरशिप की सबसे कम कुल लागत में से एक में हो सकती है।