दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस

दिल्ली में बैठकर नहीं मंगा पाएंगे अब हैदराबाद से बिरयानी, जोमैटो ने बंद की ये सर्विस

Zomato Legends Update

Zomato Legends Update

Zomato Legends Update: जोमैटो (Zomato) ने अपने इंटरसिटी लीजेंड्स (Intercity Legends) सर्विस को फौरन बंद करने का एलान किया है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने इसकी जानकारी दी है. जोमैटो अपने इंटरसिटी लीजेंड्स के तहत देश के 10 प्रमुख शहरों की आईकॉनिक डिश (Iconic Dishes) को दूसरे शहरों में डिलिवरी करने का ऑफर लेकर आई थी.  

जोमैटो के फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जोमैटो लीजेंड्स पर अपडेट  - दो वर्षों के प्रयास के बाद प्रोडक्ट के मार्केट फिट नहीं पाये जाने के बाद, हमने ये तय किया हम इस सर्विस को फौरी तौर पर बंद करने जा रहे हैं.   

जोमैटो ने जुलाई महीने में अपने लीजेंड्स सर्विसेज को थोड़े समय के लिए विराम देने का इसमें बदलाव कर फिर से शुरू किया था जिससे आर्डर को मुनाफा लायक बनाया जा सके. इंटरसिटी लीजेंड्स को कंपनी ने तब बंद करने का फैसला लिया है जब कंपनी फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स के अलावा दूसरे सेक्टर्स में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कदम रख रही है. 

साल 2022 में जोमैटो ने इंटरसिटी लीजेंड सर्विस को शुरू किया था. पहले इसके तहत आर्डर करने के लिए कोई न्यूनतम लिमिट नहीं थी पर बाद में मिनिमम आर्डर वैल्यू को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया जिससे इंटरसिटी लीजेंड को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके. हालांकि इस बदलाव के बावजूद जोमैटो ने इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है. 

इससे पहले जोमैटो ने बुधवार 21 अगस्त, 2024 को 2048 करोड़ रुपये में  फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस को खरीदने का एलान किया है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:

जोमैटो ने "लार्ज ऑर्डर फ्लीट" की शुरुआत की, ग्राहक एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों का खाना ऑर्डर

स्विगी व जोमैटो को उपभोक्‍ता मंत्रालय की फटकार, कहा- पखवाड़े भर में सुधारें रवैया

Zomato का बिगड़ा जायका, मिला ₹9.45 करोड़ का जीएसटी नोटिस, जानें अब क्या करेगी कंपनी