अब थानों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, तय समय में होगा लोगों का काम
अब थानों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति, तय समय में होगा लोगों का काम
मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी बोले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा भ्रष्टाचार
मोहाली। जिले में रहने वाले लोगों को अब अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि निर्धारित समय में लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। जिले की पुलिस को जिम्मेदार व जवाबदेह बनाया जाएगा। यह बात नए एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश यही रहेगी कि पुलिस हर समय उनकी मदद में हाजिर रहे। इसके लिए वह रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने पुलिस मुलाजिमों को लोगों का दिल जीतने की नसीहत भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर उनके ध्यान में इस तरह का कोई भी मुद्दा आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी तय समय से आफिस आए। साथ ही जो भी उनके पास मामले चल रहे हैं, उनका पहल के आधार पर निपटारा किया जाए। लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों को कहा है किसी भी तरह की परेशानी आती है तो उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि इलाके की अन्य समस्याओं को भी पहल के आधार पर दूर किया जाएगा। इससे पहले विवेकशील सोनी रूपनगर में एसएसपी के पद पर तैनात थे। इतना ही नहीं वह संगरूर समेत कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोनी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह होशियारपुर जिले से संबंधित हैं। उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से 2003 में इंजीनियरिंग की डिग्री की थी। इसके बाद लंदन सिटी यूनिवर्सिटी से साल 2009 में एमएस फाइनेंस की डिग्री हासिल की थी।