अब बिना पैसे दिए देख सकेंगे OTT चैनल, Airtel दे रहा है यूजर्स को नया ऑफर
- By Sheena --
- Thursday, 12 Jan, 2023
Now you can watch OTT channel without paying, Airtel is giving new offer to users
Technology News : अब Netflix,Amazon Prime, Hotstar देखने का आएगा और भी मज़ा। भारतीय एयरटेल के यूजर्स के लिए Airtel Company ने कुछ खास और सस्ते ऑफर निकाले है जिससे आप बहुत ही कम रूपए लगा कर देख सकते है। आपको बतादें की जो Netflix का प्रीमियम प्लान आमतौर पर 649 रूपए प्रति महीने की कीमत में आता है पर अब इस प्लान का लाभ एयरटेल यूजर सिर्फ 150 रूपए में उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर्स की पूरी डिटेल्स।
एयरटेल का पहला पोस्टपेड प्लान
भारत में एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स जारी करते हुए ग्राहकों को मनो नए साल का तोहफा दिया हो। आपको बतादें कि जो 1499 रूपए का पोस्टपेड प्लान सबसे महंगा प्लान है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200GB मंथली डाटा मिलता है। इसके साथ 4 फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन्स मिलते हैं। इस हर एक कनेक्शन में 30GB डाटा के साथ 200GB डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। इसमें यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन के मिलते हैं। अगर इसके Benefits की बात करे तो इसके साथ Netflix का स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन, रूपए महीनों के लिए Amazon Prime और 1 साल के लिए Disney + Hotstar मिलता है। इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई पैसा नहीं भरना होता। यह 12 बिलिंग में 1 बार मिलता है। 1499 रूपए के प्लान के साथ Netflix प्रीमियम पाने के लिए 150 मासिक दिया जा सकता है।
एयरटेल का दूसरा पोस्टपेड प्लान
एयरटेल में दिए गए इस दूसरे पोस्टपेड प्लान के साथ 3 फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन्स के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 150GB मंथली डाटा मिलता है। हर एक अतिरिक्त कनेक्शन के लिए, यूजर को 30GB डाटा के साथ 200GB तक रोलओवर की सुविधा मिलती है। इस कनेक्शन के साथ 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं और इस प्लान में Netflix बेसिक, 6 महीनों के लिए Amazon Prime, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile और साथ ही Wynk Premium और हैंडसेट प्रोटेक्शन मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को बस Netflix स्टैंडर्ड के लिए 300 रूपए प्रति महीना देकर और Netflix प्रीमियम के लिए 450 रूपए प्रति महीना देकर उसे अपग्रेड करना होगा।