लो भई! वॉट्सऐप ने कर दिया खेल, हर यूजर को थमाया ऐसा हथियार, अब बिना नाम और नंबर दिखाए कर सकेंगे मैसेज

लो भई! वॉट्सऐप ने कर दिया खेल, हर यूजर को थमाया ऐसा हथियार, अब बिना नाम और नंबर दिखाए कर सकेंगे मैसेज

WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature

नई दिल्ली, 23 अगस्त। WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स की गोपनीयता को बढ़ाने के लिए एक धमाकेदार फीचर लेकर आया है। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर (WhatsApp Features Tracker) ‘वेब टेल इंफो’ के मुताबिक, इस मैसेजिंग ऐप का मुख्य अपडेट सबसे महत्वपूर्ण "यूजरनेम और पिन" के विकल्प को अपडेट करना है।

यह नया फीचर व्हाट्सएप (WhatsApp New Feature) के सभी यूजर्स को अपने फ़ोन नंबर को यूजरनेम में बदलने का ऑप्शन देगा। व्हाट्सएप के इस फीचर की वजह से यूजर्स को अपने नंबर की गोपनीयता रखने में मदद मिलेगी।

इस फीचर के आने से यूजर्स अपने मोबाइल नंबर को सभी लोगों के साथ साझा न करने का चुनाव कर सकते हैं। इस अपडेट में व्हाट्सएप अपने यूजर्स को तीन गोपनीयता सेटिंग्स देगा, "यूजरनेम," "फ़ोन नंबर," और "पिन के साथ यूजरनेम।"

व्हाट्सएप यूजर्स "यूजरनेम" विकल्प चुन कर अपने फोन नंबर को छुपा सकते हैं, जिससे कॉल करने वाले व्यक्ति को केवल एक यूजरनेम दिखेगा, जो उस व्यक्ति ने अपनी सेटिंग में दिया होगा। हालांकि, व्हाट्सएप के अपडेट में यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जो लोग यूजर के मौजूदा कांटेक्ट लिस्ट में होंगे वो लोग इस सेटिंग को एक्टिवेट करने के बावजूद यूजर के नंबर को देख सकेंगे। सेटिंग के बाद केवल नए लोगों को ही आपके प्रोफाइल में आपका यूजरनेम दिखाई देगा।

इस अपडेट का तीसरा विकल्प यह है कि व्हाट्सएप इस फीचर में "पिन के साथ यूजरनेम," चार अंकों का पिन कोड सेटिंग भी लेकर आया है। इस सेटिंग को इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स कुछ लोगों के साथ अपने पिन को शेयर कर सकते हैं। इसके बाद केवल पिन शेयर किये गए लोग ही व्हाट्सएप पर उस यूजर्स से जुड़ पाएंगे। हालांकि यह सेटिंग व्हाट्सएप यूजर्स को इस मैसेजिंग साइट के इस्तेमाल के दौरान उनकी गोपनीयता अधिक सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस फीचर में एक कमी है। किसी व्हाट्सएप यूजर के पास पहले से ही आपका फोन नंबर है तो वह आपको कोई मैसेज भेज सकता है। भले ही आपके व्हाट्सएप पर पिन फीचर एक्टिव हो।

व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह अपडेट यूजर्स को उनके मैसेजिंग ऐप में अधिक गोपनीयता देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस समय यह सुविधा व्हाट्सएप एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.18.2 में चल रही है। बाकी सभी व्हाट्सएप यूजर्स को यह अपडेट जल्द ही मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

वॉट्सऐप मैसेज से लश्कर-ए-खालसा ने दी धमकी, भाजपा छोड़ दो वरना मारे जाओगे

WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

Whatsapp के 76 लाख अकाउंट बैन हुए; कहीं आप पर भी न हो जाए यह बड़ी कार्रवाई, इन गलतियों से रहिए सावधान