HDFC बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब फोन कॉल से कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानें सारी डिटेल
Payment Without Internet
नई दिल्ली। Payment Without Internet: आज के टाइम में इंटरनेट काफी जरूरी हो गया है। अब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करके आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास फीचर फोन है जिसे Keypad Phone भी कहा जाता है तब भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 3 डिजिटल सर्विस शुरू की है। इस नई लॉन्च सर्विस में आप UPI 123 Pay IVR के जरिये आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के कैसे पेमेंट कर सकते हैं।
UPI 123 Pay IVR से होगी पेमेंट
UPI 123 Pay IVR पर कॉल करके आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि आप कोई भी फोन यानी स्मार्टफोन और फीचर फोन से पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस में इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स जिसे आईवीआर कहा जाता है उससे संपर्क करके पेमेंट किया जा सकता है।
इसके अलावा आप यूपीआई प्लग सर्विस के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं। हमें शॉपिंग के दौरान पेमेंट के लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है। यूपीआई प्लग के जरिये हम ऐप्स को स्विच किये बिना ही पेमेंट कर सकते हैं।
ऑटोपे के जरिये पेमेंट
आप ऑटोपे (Autopay) के जरिये आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसमें आप ऑटोमेटिक पेमेंट (Automatic Payment) को सेट करें। इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म, मोबाइल बिल या कोई सब्सक्रिप्शन के लिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
कई बार फोन में सिग्नल न होने की वजह से यूपीआई पेमेंट नहीं हो पाती है। ऐसे में आप अपने फोन से *99# करके भी पेमेंट कर सकते हैं। यहां आपको हिंदी और अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं में बात कर सकते हैं।
यह पढ़ें:
विप्रो में नारीशक्ति वंदन... कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट अपर्णा सी अय्यर जो संभालेंगी कंपनी का बहीखाता
इधर बढ़ा विवाद, उधर आनंद महिंद्रा ने बढ़ा दी टेंशन, समेटा कनाडा से अपना कारोबार
भारत में iPhone 15 की सेल हुई शुरू, खरीदने के लिए स्टोर पर ग्राहकों लगी लंबी कतारें