अजीबो-गरीब फैसला! अब इस देश के पब्लिक स्वीमिंग पूल में टॉपलेस नहा सकेंगी महिलाएं
Berlin Topless women
बर्लिन। Berlin Topless women: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में अब महिलाएं सार्वजनिक स्विमिंग पूल में टॉपलेस होकर तैर सकेंगी। शहर के अधिकारियों के एक फैसले के बाद जल्द ही महिलाओं को पूल में नग्न होकर तैरने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि छूट तब दी गई जब एक महिला को पूल से नग्न होने के चलते बाहर फेंक दिया गया था और और उसने कानूनी कार्रवाई की।
इस कारण मिली टॉपलेस होने की अनुमति / Due to this permission was given to be topless
महिला द्वारा केस के बाद अधिकारियों ने माना कि वे भेदभाव की शिकार थीं और कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष बर्लिन के पूल में आने वाले सभी लोगों को अब टॉपलेस होने की अनुमति होगी। बता दें कि एक दूसरी महिला ने भी शिकायत की थी कि उसे दिसंबर में एक इनडोर पूल में कपड़े पहनने के लिए जबरदस्ती की गई थी।
सार्वजनिक नग्नता को उचित मानता है जर्मनी / Germany considers public nudity appropriate
जर्मनी एक ऐसा देश है जो कुछ स्थितियों में सार्वजनिक नग्नता को उचित और स्वस्थ दोनों मानता है। टॉपलेस तैराकी के इस निर्णय का यहां के वो लोग काफी सराहना करते हैं जो फ्री बॉडी कल्चर (Nudism) को सही मानते हैं इसे Freikorperkultur कहते हैं। हालांकि, जर्मनी में विदेशी पर्यटक अक्सर हैरान और कभी-कभी निराश होते हैं, जब वे नग्न जर्मनों को झीलों या पूल के आसपास घूमते देखते हैं।
वहीं, बर्लिन के स्विमिंग पूल संचालक, बर्लिनर बैडरबेट्रीबे (बीबीबी) ने वास्तव में अपने नियमों को नहीं बदला है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्नान की पोशाक जननांगों को ढकती है और यह जरूरी है।
महिलाओं और पुरुषों के लिए थे अलग नियम / There were separate rules for women and men
बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बर्लिन में महिलाओं को खुले में नग्न होकर स्विमिंग करने की मनाही थी। ऐसा करने पर उन्हें पूल से बाहर कर दिया जाता था और उनपर बैन भी लगा दिया जा था। इन घटनाओं के सामने आने के बाद बर्लिन प्रशासन ने महिलाओं को पुरुषों की तरह नग्न होकर नहाने की अनुमति दी।
यह पढ़ें:
भारत को दोस्त कहते-कहते चुप्पी साध ली पाक विदेश मंत्री ने, फिर बोले-हमारे पड़ोसी
जर्मनी के चर्च में हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत, देखें तस्वीरें