Now update Aadhaar sitting at home

Haryana : अब घर बैठे ऑनलाइन प्रणाली से निशुल्क कर सकते है अपने आधार को अपडेट : शांतनु

DC-Shantnu

Now update Aadhaar sitting at home

Now update Aadhaar sitting at home : कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिला में आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है, जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराने हो चुके है, वे व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अब घर बैठे ही ऑनलाइन प्रणाली से 14 जून 2023 तक निशुल्क अपडेट कर सकते है। इसके लिए आमजन माईआधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन पर जाकर स्वयं आधार को अपडेट कर सकते है। इसके साथ-साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निर्धारित 50 रुपए शुल्क के साथ आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है।

आधार अपडेशन का कार्य ऑनलाईन निशुल्क 

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि आधार अपडेशन का कार्य ऑनलाईन निशुल्क या फिर अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर निर्धारित फीस देकर नवीनतम पहचान प्रमाण (पीओआई)/पता प्रमाण(पीओए) दस्तावेजों को जमा करके किया जा सकता है। आमजन को आवश्यक दस्तावेज जमा करके अपनी जानकारी को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है, भले ही उनके जनसांख्यिकीय डेटा में कोई बदलाव न हो।यदि आपका मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत है तो, आप माईआधार पोर्टल पर जाकर इस सेवा का नि शुल्क ऑनलाइन लाभ उठा सकते है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आधार को अपडेट रखे, यदि आधार को अपडेट रखा जाता है तो, आमजन सरकारी सेवाओं और योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकते है।

आमजन को अपने आधार को अपडेट करना चाहिए

उन्होंने कहा कि आमजन को अपने संबंधित आधार कार्ड पर अपने पते के प्रमाण (पीओए) और पहचान के प्रमाण (पीओआई) दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए, भले ही पिछले 8-10 वर्षों में किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर या इसे ऑनलाइन करके अपडेट न किया गया हो। उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन की प्रक्रिया को 14 जून 2023 तक स्वयं ऑनलाइन या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर निर्धारित फीस 50 रुपए जमा करवा कर करवाया जा सकता है। एडीसी ने जिले के सभी विभागों को भी निर्देश दिए की पहचान प्रमाण के रूप में आधार को स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित जरुर करे ताकि इससे नकली व फोटोशॉप किए गए आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी।

 

 

ये भी पढ़ें ...

प्रोपर्टी टैक्स पर मनमानी करने वाले अधिकारियों पर गाज

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : मेट्रो के माध्यम से पिंजौर- कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए, मुख्यमंंत्री मनोहरलाल का सुझाव