अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगा 'एनिमल' का अनकट वर्जन, इस वजह से आई परेशानी
Animal Release On Netflix
Animal Release On Netflix: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने थिएटर्स में काफी धूम मचाई है और अब दर्शकों को फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है. न सिर्फ उन फैंस को फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार था जिन्होंने थिएटर में फिल्म नहीं देखी थी बल्कि वे लोग भी इसका इंतजार कर रहे थे जिन्होंने फिल्म सिनेमाघरों में देख रहे थे. ऐसा इसीलिए कि अक्सर देखा जाता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म का अनकट वर्जन रिलीज होता है.
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' भी अपने अनकट वर्जन के साथ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने वाली थी. लेकिन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से जोरदार झटका लगा है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स अब उन ओटीटी प्लेटफार्मों की कैटेगरी का हिस्सा बन गया है, जो सीबीएफसी से अप्रूव्ड फिल्मों को स्ट्रीम करते हैं और अनकट वर्जन रिलीज नहीं करते.
कितने ड्यूरेशन का था अनकट वर्जन?
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' थिएटर्स में 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड के ड्यूरेशन के साथ रिलीज हुई है. जबकि फिल्म का अनकट वर्जन 3 घंटे 51 मिनट था और इसके नेटफ्लिक्स पर कम से कम 8 सप्ताह तक स्ट्रीम होने की उम्मीद थी. बता दें कि सीबीएफसी ने ''एनिमल'' को 'ए' सर्टिफिकेट देते हुए 5-6 बदलाव सुझाए थे जिसके बाद फिल्म से करीब 28 मिनट का सीन हटाया गया था.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'एनिमल'?
गौरतलब है कि अभी तक 'एनिमल' के मेकर्स की तरफ से ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन फिल्म का डिजिटल पार्टनर नेटफ्लिक्स है और ये लगातार 'एनिमल' का प्रोमोशन करता नजर आया है. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि 'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज की जाएगी.
यह पढ़ें:
Wamika Gabbi ने ब्लैक बिकिनी में कराया फोटोशूट, बोल्डनेस की हदें पार कर दिये एक से एक पोज
चकाचौंध, अमीरी और धोखा... पावरफुल वूमेन के रोल में रवीना टंडन